32 की हुर्इं जैकलीन

मुंबई। अभिनेत्री और पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नाडिस शुक्रवार को 32 वर्ष की हो गई। 11 अगस्त, 1985 को जैकलीन का जन्म श्रीलंका के कोलंबो में हुआ। जैकलीन ने स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद आॅस्ट्रेलिया से जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री ली और अपना करियर बतौर जर्नलिस्ट श्रीलंका में शुरू किया। बचपन से ही जैकलीन अभिनेत्री बनने का सपना देखा करती थी। वर्ष 2006 में जैकलीन ने मिस श्रीलंका कांटेस्ट में हिस्सा लिया और प्रथम चुनी गई। इसके बाद जैकलीन ने अपना पूरा ध्यान मॉडलिंग में लगा दिया। बॉलीवुड में जैकलीन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2009 में प्रदर्शित फिल्म ‘अलादीन’ से की। साजिद खान निर्देशित फिल्म ‘हाउसफुल’ में जैकलीन ने आईटम ‘आपका क्या होगा’ नंबर किया जो दशर्कों को बेहद पसंद आया। जैकलीन की वर्ष 2014 में सुपरहिट फिल्म ‘किक’ प्रदर्शित हुई। जैकलीन की हाल के वर्षों में ‘हाउसफुल-3’, ‘ढिशुम’ और ‘ए फ्लाइंग जट’ प्रदर्शित हुई है। जैकलीन की आने वाली फिल्मों में ‘ड्राइव’, ‘अ जेंटलमैन’ और ‘जुड़वा-2’ प्रमुख हैं।