ठाणे में गोदाम से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली/ठाणे। महाराष्ट्र एटीएस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है जिनके पास भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है। आरपीएफ,एटीएस और ठाणे पुलिस द्वारा की गई संयुक्त कारर्वाई में करीब 15 किलो अमोनियम नाइट्रेट और नाइन डेटोनेटर स्टिक्स बरामद की गई है। यह संयुक्त कारर्वाई एक खुफिया सूचना के आधार पर की गई थी जिसमें कहा गया था मुंबरा के कौसा में एक गोदाम में भारी मात्रा में विस्फोटक पड़ा है। जिसके बाद आरपीएफ, क्राइम ब्रांच मुंबई, एटीएस ने इस गोदाम पर छापा मारा और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद कर लिया। केस को आगे की जांच के लिए डाइघर पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है। डाइघर पुलिस स्टेशन एटीएस के साथ मिलकर इस केस की जांच कर रही है।