पीएम मोदी ने हवाई सर्वे कर लिया बाढग्रसस्त क्षेत्रों का जायजा
केंद्र के अधिकारी लगातार राज्य सरकार के संपर्क में बने हुए हैं
नई दिल्ली। उत्तरी गुजरात में लगातार बारिश के चलते बाढ़ आ जाने से बुरा हाल है। बनासकांठा, पाटन और साबरकांठा जिलों के 12 तालुकों में एक दिन में 200 से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई है। राज्य सरकार ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। अब तक 75 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। नरेंद्र मोदी हालात का जायजा लेने के लिए मंगलवार को अहमदाबाद पहुंचे और यहां अफसरों और मंत्रियों के साथ मीटिंग की। इसके बाद उन्होंने एरियल सर्वे भी किया। बाद में उन्होंने गुजरात को 500 करोड़ रुपए की मदद देने का एलान किया। रेस्क्यू में जुटीं आर्मी, एयरफोर्स और एनडीआरएफ की टीमों ने 25 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है। हालांकि, बनासकांठा के कई गांवों में अभी भी करीब 1000 लोग फंसे हुए हैं। राज्य में 900 जानवर भी मारे गए हैं। इसके अलावा राजस्थान के 3 जिलों और महाराष्ट्र में भी कुछ जगहों पर बाढ़ के चलते हालात गंभीर हैं। मोदी ने कहा- 500 करोड़ रुपए की मदद तुरंत दी जाएगी।
प्रधानमंत्री ने कहा- विजय रूपाणी जी की सरकार ने इस मुश्किल हालात में बड़ी समझदारी और अच्छे तरीके से काम किया। गुजरात की सरकार ने बड़ी तेजी से काम किया है। राज्य सरकार ने इस बाढ में मारे गए लोगों के परिवारों की सहायता की, ऐसे परिवारों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपए और दिए जाएंगे, घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। राज्य को 500 करोड़ रुपए की मदद तुरंत दी जाएगी। सर्वे के बाद और जो आवश्यकताएं हैं, उन्हें भी सरकार पूरा करेगी। मुझे यकीन है कि गुजरात विकास की यात्रा में कहीं नहीं रुकेगा और प्राकृतिक आपदाओं के आगे रुकेगा नहीं। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में गुजरात के लोग और सरकार हालात को सामान्य बनाने में तेज गति से काम करेंगे। गुजरात के कोने-कोने से सामाजिक संस्थाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई है। मैंने बाढ़ के चलते गुजरात में बने हालात का जायजा लिया है। केंद्र के अधिकारी लगातार राज्य सरकार को मदद करेंगे। अगर आगे और ज्यादा बारिश होती है तो उसके बावजूद राहत कार्यों में तेजी लाई जाएगी।