लोकसभा में हंगामा, कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित : स्पीकर पर फेंके कागज, कांग्रेस के छह सांसद निलंबित
नई दिल्ली(एजेंसी)। मानसून सत्र के छठे दिन आज शून्यकाल के दौरान सदन की कारर्वाई बाधित करने का प्रयास करने वाले छह सांसदों को पांच बैठकों के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही लोकसभा की कारर्वाई कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी। स्पीकर सुमित्रा महाजन ने बताया, गौरव गोगोई और के सुरेश समेत कई सदस्यों ने कागज फेंके। कामकाज में व्यवधान डालने के लिए 6 सदस्यों को नियम 374 (ए) के तहत सदन की पांच बैठकों से निलंबित किया जाता है।
स्पीकर ने निलंबित सांसदों का नाम – अधीर रंजन चौधरी, रंजीत रंजन, एम के राधवन, सुष्मिता देव का नाम बताते हुए कहा कि इन सबने जानबूझ सदन की कारर्वाई में बाधा डाली। स्पीकर ने आगे बताया कि सदन के काम में रुकावट डालने और अशोभनीय आचरण के लिए कांग्रेस के छह सदस्य का निलंबन पांच बैठकों तक जारी रहेगा। कायर्वाही की शुरुआत में ही कांग्रेस पार्टी के सांसदों ने भीड़ की हिंसा मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। कांग्रेस के सांसद प्रश्नकाल स्थगित करने की मांग कर रहे थे। बता दें कि आरजेडी व कांग्रेस ने आज लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया था।
अकाली दल के चंदू माजरा ने लोकसभा में इराक में लापता 39 भारतीय नागरिकों का मामला उठाते हुए कहा कि सच्चाई का पता लगाना होगा। वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज इराक के विदेश मंत्री से दिल्ली में मुलाकात की है। सूत्रों के मुताबिक लोकसभा स्पीकर ने कहा कि सुषमा शाम पांच बचे लापता भारतीयों के मुद्दे पर संसद में बोलेंगी। इस बीच स्पीकर ने कहा कि प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सांसद हंगामा न करें। स्पीकर ने कहा, किसी भी विषय पर प्रश्नकाल के बाद चर्चा हो सकती है। विपक्षी सांसदों के बढ़ते हंगामे के देखते हुए स्पीकर ने कहा ये नियम आपके हमारे द्वारा बनाए गए है। किसी भी तरह से प्रश्नकाल में बाधा न उत्पन्न करें। सदन में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सांसद लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। कायर्वाही शुरू होने से पहले ही आज कांग्रेस पार्टी ने भीड़ हिंसा मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया था।
आरजेडी के जेपी यादव ने लोकसभा में लालू और राबड़ी के पटना हवाई अड्डे में सीधा प्रवेश के ‘विशेषाधिकार’ को रद किए जाने पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी से सिविल एविएशन मिनिस्ट्री द्वारा विशेषाधिकार ले लिया गया है, जिसके तहत वे दोनों बिना किसी अतिरिक्त जांच के हवाई सफर कर पाते थे। वहीं कांग्रेस ने भीड़ हिंसा मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव के लिए नोटिस सबमिट किया।