झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास का महिलाओं द्वारा अपने पैर धुलवाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, विपक्षी दल लगा रहे हैं आरोप
जमशेदपुर। गुरु पुणिर्मा के अवसर पर आयोजित गुरु महोत्सव कार्यक्रम में महिलाओं ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास के पैर धोए। कार्यक्रम के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल मुख्यमंत्री रघुबर दास ब्रह्म लोक धाम में आयोजित गुरु महोत्सव में भाग लेने आए थे।
वीडियो में दिख रहा है कि मुख्यमंत्री रघुबर दास एक थाली में खड़े हैं और दो महिलाएं उनके पांव धो रही हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि सीएम रघुबर दास ने महिलाओं का अपमान किया है। कांग्रेस नेता रंजीत रंजन ने कहा कि जब रघुबर दास के पैर धुलाए जा रहे थे तो केवल महिलाओं ने ही यह काम क्यों किया। झारखंड कांग्रेस की नेता आभा सिन्हा ने इस मामले पर मुख्यमंत्री से माफी मागने की मांग की है।
वही मामले पर सफाई देते हुए भाजपा प्रवक्ता प्रातुल सहदेव ने कहा है, ‘पैरों की धुलाई पारंपरिक स्वागत का हिस्सा था, जो झारखंड की आदिवासी संस्कृति में आम बात है।’ वहीं आदिवासी कार्यकर्ता दयामनी बरला का कहना है, ‘यह कोई आदिवासी कार्यक्रम नहीं था। सीएम से उम्मीद की जाती है कि जब वह किसी धार्मिक कार्यक्रम में जाएं तो वह पूरे समाज का प्रतिनिधित्व करें और एक आम नागरिक की तरह व्यवहार करें।’