मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुरानी गाड़ी से खुश हैं, नई मसिर्डीज गाड़ी खरीदने से इनकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने लिए अब नई मसिर्डीज गाड़ी खरीदने से इनकार कर दिया है। राज्य संपत्ति विभाग उनके लिए दो नई मसिर्डीज गाड़ी खरीदने की तैयारी में था, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुरानी गाड़ी से चलने पर ही खुश हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य संपत्ति विभाग की उस फाइल को खारिज कर दिया है, जिसमें 3.5 करोड़ की मसिर्डीज बेंज की दो नई एसयूवी खरीदने का प्रस्ताव था। योगी ने राज्य संपत्ति विभाग की उस फाइल को खारिज कर दिया है। जिसमें मसिर्डीज बेंज की दो नई एसयूवी खरीदने का प्रपोजल था। उन्होंने साफ कह दिया कि उनको अखिलेश यादव के कायर्काल में खरीदी गई पुरानी गाड़ी से चलने में कोई परहेज नहीं है। वह गाड़ी करीब पांच वर्ष पुरानी है।
इससे पहले योगी अपने कैबिनेट मंत्रियों के लिए 30 लाख रुपए से ज्यादा की फॉर्च्यूनर खरीदने के लिए राज्य संपत्ति विभाग को मना कर चुके है। सीएम ने फॉर्च्यूनर की जगह इनोवा गाड़ी खरीदने के आदेश दिए हैं। सीएम योगी ने अपने अफसरों से कहा कि उन्हें जनता के खून-पसीने की कमाई मंत्रियों के ऐशो-आराम पर खर्च नहीं करनी चाहिए। राज्य संपत्ति अधिकारी योगेश कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन सीएम दफ्तर से फाइल खारीज हो गई। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी की मंशा है कि उनको पुरानी गाड़ी से चलने में कोई परहेज नहीं हैं।
इससे पहले प्रदेश में सरकारी पैसों से मायावती बतौर मुख्यमंत्री एक करोड़ की लैंड-क्रूजर से चलती थीं। वहीं, अखिलेश यादव 1.5 करोड़ की मसिर्डीज का इस्तेमाल करते थे। सपा सरकार जाने के बाद भी सीएम कोटे की एक मसिर्डीज का मुलायम सिंह अब भी इस्तेमाल कर रहे हैं।
उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने सरकारी पैसों से दो मसिर्डीज खरीदी थीं। इसमें से एक गाड़ी उन्होंने अपने पिता मुलायम को दे दी थी। चुनाव हारने के बाद अखिलेश ने पुरानी मसिर्डीज सीएम स्टाफ को लौटा दी, लेकिन मुलायम सिंह ने अब तक कार नहीं लौटाई है। जब अफसरों ने मुलायम से गाड़ी वापस मांगने की बात उठाई, तो योगी ने कहा कि नेताजी काफी बुजुर्ग हैं, उनसे गाड़ी न मांगी जाए। अगर वो खुद लौटा देते हैं तो ठीक है। बीएसपी की सरकार के दौरान महंगे प्लेन ही नहीं, एसयूवी गाड़ियों की लग्जरी फ्लीट भी खरीदी गई थी। सपा सरकार में आजम खान के लिए स्कोडा का टॉप मॉडल 37 लाख में खरीदा गया। गाड़ी अभी किसी मंत्री को नहीं दी गई है।