पीएम को बच्चों ने लिखी चिट्ठी, कहा- जवानों का लें बदला

नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना द्वारा जम्मू एवं कश्मीर में एलओसी पर भारतीय जवानों के शव के साथ बर्बरता के मामले पर स्कूली बच्चों ने पीएम मोदी को एक किलोमीटर लंबी चिट्ठी लिखी है। छात्रों ने पीएम मोदी से देश के जवानों के लिए इंसाफ मांगा है।
सोमवार को एलओसी पर पाकिस्तान की कायराना हरकत में दो भारतीय जवान आर्मी के नायब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर शहीद हो गए थे। मंगलवार को आरएसडी एकेडमी के छात्रों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर ये आशा जताईं कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर कड़ी कारर्वाई करेंगे। छात्रों ने पीएम से अपील की है कि पाकिस्तान को याद दिलाया जाए कि भारत चुपचाप बैठने वालो में से नहीं है। भारत ईंट का जबाव पत्थर से देना जानता है।
छात्रों द्वारा चिट्ठी में लिखा गया है कि हमारे देश के जवानों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी को सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए और पाकिस्तान को करारा जबाव देना चाहिए। जिससे वो ऐसी हरकत दोबारा करना तो दूर सोच भी ना सके। छात्रों ने अपील की है कि सरकार को इसका बदला लेना चाहिए। एक सिर के बदले 10 सिर पाकिस्तानी सेना के वापस लाने चाहिए। हमें ऐसा कुछ करना चाहिए जिससे पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़े।
छात्रों ने लिखा है कि- ‘हमें पाकिस्तान के नापाक इरादों को कामयाब नहीं होने देना चाहिए। कब तक हमारे जवान अपनी जान गंवाते रहेंगे। अगर आज हमने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो पाकिस्तान इसका फायदा उठा सकता है। जल्द से जल्द पाकिस्तान के खिलाफ कोई कारर्वाई करनी होगी।’