किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं रेखा?
मुंबई। बॉलीवुड की एवरग्रीन अभिनेत्री रेखा के पति मुकेश अग्रवाल की काफी समय पहले मौत हो चुकी है, लेकिन उनकी मौत के बाद भी रेखा अपने मांग में सिंदूर लगाकर रखती हैं। वहीं रविवार से कई जगहों पर ऐसी खबरें चल रही है कि रेखा, संजय दत्त के नाम का सिंदूर लगाती हैं।
कहा तो यह भी गया कि वो दिल से उन्हें अपना पति मानती हैं। वैसे यह बात बहुत से लोगों के लिए कौतूहल का विषय है कि आखिर रेखा अपनी मांग में किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं। ऐसे में इस खबर का आना किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि यासिर उस्मान की किताब ‘रेखा द अनटोल्ड स्टोरी’ में इस बात का जिक्र किया गया है कि रेखा बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के नाम का सिंदूर लगाती हैं। हालांकि उस्मान ने एक लीडिंग से हुई बातचीत में इस बात को सिरे से खारिज किया है।
उस्मान ने कहा,’ यह गलत है। मेरी किताब में ऐसा कुछ भी नहीं लिखा है। लोगों ने इसे ठीक तरह से नहीं पढ़ा।’ उन्होंने अपनी किताब में लिखी घटना के बारे में बात करते हुए कहा कि रेखा और संजय दत्त ने साल 1984 में आई फिल्म ‘जमीन आसमान’ में साथ काम किया था। उसी दौरान दोनों के प्यार की अफवाहें उड़ने लगी थी। कहा तो यह भी गया के दोनों ने शादी कर ली है।
ये अफवाहें इतनी बढ़ गई थी कि संयज दत्त को एक मैग्जीन में इस अफवाह को खारिज करना पड़ा था। यह आधिकारिक तौर पर किया गया इंकार था। उस्मान ने कहा कि दोनों की कोई शादी नहीं हुई थी। यह बड़ी इसलिए बनीं क्योंकि संजय दत्त ने आधिकारिक तौर पर इसे खारिज किया था।
जल्द ही संजय दत्त की बायोपिक फिल्म रिलीज होनेवाली है। फिल्म में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं। संजय दत्त के पिता सुनील दत्त के किरदार में परेश रावल नजर आयेंगे वहीं मां नरगिस का किरदार मनीषा कोईराला निभा रही हैं।