अब राम मंदिर पर बोले गिरिराज सिंह, कब और कैसे बनेगा ये तो वक्त बताएगा

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी नेता राम मंदिर का मुद्दा फिर उठा रहे हैं। बिहार से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने सोमवार को कहा कि राम मंदिर कब और कैसे बनेगा, यह तो वक्त बताएगा लेकिन राम मंदिर भारत में नहीं बनेगा, अयोध्या में नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान में बनेगा? बता दें कि रविवार को बीजेपी के एक और नेता विनय कटियार ने कहा था कि राम मंदिर का मामला जोर-शोर से उठाएंगे और कानून के जरिए इसका समाधान निकालेंगे।
गिरिराज सिंह ने कहा- यह मुद्दा सिर्फ पॉलिटिकल पाटिर्यों से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। यह करोड़ों लोगों से जुड़ा मामला है। इलेक्शन आते हैं तो इसे पाटिर्यों से जोड़कर देखे जाने लगता है।
इससे पहले रविवार को विनय ने राम मंदिर निर्माण के तीन फॉर्मूले बताए थे। उन्होंने कहा- राम मंदिर तीन तरीके से बन सकता है। पहला अदालती फैसले के जरिए, दूसरा बातचीत से और तीसरा संसद में कानून बनाकर। जिस तरह ढांचा गिराया गया, उसी तरह अयोध्या में मंदिर बनाया जाएगा। जो राम मंदिर निर्माण नहीं चाहते हैं, वो अराजक हैं और देश को बर्बाद कर रहे हैं। जरूरत पड़ी तो इस मामले को आगे भी उठाएंगे।
कटियार ने कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार आई तो मंदिर निर्माण पूरी ताकत से होगा। उन्होंने कहा, राम मंदिर बनाना है तो यूपी में बीजेपी की सरकार बनाना जरूरी है। तभी राज्यसभा में बीजेपी का बहुमत होगा और पूरी ताकत से राम मंदिर का निर्माण हो सकेगा। जब कटियार से सवाल पूछा गया कि मोदी के कायर्काल में राम मंदिर बनेगा? कटियार ने कहा कि मोदी के कायर्काल में ही मंदिर बनेगा।
विनय कटियार ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस से अलायंस करके गलती कर दी है। बोले- राहुल बुझा हुआ दीपक हैं। जितनी सीटें सपा ने कांग्रेस को दी, उससे ज्यादा वो खुद जीत जाती। अखिलेश कह रहे हैं कि 300 सीटें जीतकर आएंगे, लेकिन अब वो डेढ़ सौ सीट भी जीत लें तो बड़ी बात है।