आम लोगों के लिए पांच फरवरी से खुलेगा मुगल गार्डन
इतिहास में पहली बार किसी मौजूदा राष्ट्रपति के नाम पर पौधे लगाए गए हैं
नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन में ट्यूलिप, गुलाब, डहेलिया के साथ इस बार लोग प्रणब और सुवरा मुखर्जी से भी मिल सकेंगे। आम लोगों के लिए पांच फरवरी से खुलने वाले मुगल गार्डन में इस बार राष्ट्रपति व उनकी पत्नी के नाम पर रखे गए गुलाब के पौधे लगाए गए हैं जिनमें अगले महीने से फूल खिलने लगेंगे। राष्ट्रपति भवन के उद्यान विभाग के अधिकारी यूडी कुकरेती ने बताया राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्वीकृति के बाद कोलकाता के गार्डन सोसाइटी ने गुलाब की दो किस्मों को तैयार किया।
राष्ट्रपति भवन के इतिहास में पहली बार ऐसा किया गया कि किसी मौजूदा राष्ट्रपति के नाम पर पौधे लगाए गए हो। राष्ट्रपति भवन के उद्यान विभाग के अधिकारी यूडी कुकरेती ने बताया राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्वीकृति के बाद कोलकाता के गार्डन सोसाइटी ने गुलाब की दो किस्मों को तैयार किया। इंडियन रोज सोसाइटी ने भी इन किस्मों को स्वीकृति दे दी, जिसके बाद इन दोनों गुलाबों के किस्मों को मुगल गार्डन में लगाया गया है।
प्रणब मुखर्जी गुलाब के पौधे में पीले रंग के गुलाब खिलेंगे, जबकि शुभ्रा मुखर्जी में मजेंटा रंग के गुलाब खिलेंगे। मुगल गार्डन में मदर टेरेसा, एलिजाबेथ, लिंकन, अर्जुन, भीम, सोनिया के नाम के गुलाब के पौधे हैं। मुगल गार्डन के इन खूबसूरत नजारों का दीदार 12 मार्च तक किया जा सकता है।
मुगल गार्डन के साथ यहां बने रोज गार्डन, हर्बल गार्डन, म्यूजिकल गार्डन, बायो डायवसिर्टी पार्क समेत प्रांगण में स्थित 12 गार्डन का नजारा सुबह साढ़े नौ से लेकर शाम चार बजे तक लिया जा सकता है। प्रत्येक सोमवार को गार्डन रखरखाव के लिए बंद रखा जाएगा। मुगल गार्डन में नॉर्थ ब्लॉक की तरफ गेट संख्या 35 से लोग प्रवेश कर सकेंगे। लोग अपने साथ मोबाइल भी अंदर ले जा सकेंगे।