बीएसएफ जवान तेज बहादुर को जांच के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है, पत्नी ने मांगी सरकार से मदद
रेवाड़ी। खराब खाने को लेकर आवाज बुलंद करने वाले बीएसफ के जवान तेज बहादुर सिंह के घर पर उनकी सेवानिवर्ती को लेकर जहां पूरा परिवार व ग्रामीण खुशियां मनाने के लिए तैयारियों में जुटे हुए थे लेकिन अब तेज बहादूर को वीआरएस नहीं देकर उन्हें जांच के लिए हिरासत में ले लिया गया है। वहीं उनकी पत्नी शमिर्ला का कहना है कि सरकार पर उन्हें पूरा विश्वास था कि उनको 31 जनवरी को वीआरएस देकर घर सकुशल घर भेज देंगे, लेकिन अब उन्हें जांच के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है।
देर रात जवान तेज बहादुर ने अपनी पत्नी शमिर्ला को फोन पर यह जानकरी दी कि उनको प्रताड़ित किया जा रहा है। अगर सरकार उनके साथ न्याय नहीं करती है तो वह अनशन करंगे। जवान के घर आने के लिए पूरा परिवार जहां उनके इंतजार में आंखे बिछाये बैठे थे लेकिन अब उनके घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है। अब देखना यह होगा कि अपने हक के लिए आवाज बुलंद करने वाले जवान तेज बहादुर को न्याय मिलता है या फिर जवानों के हक़ की आवाज भ्रष्टाचार की भेट चढ़ कर रहा जायेगी। बीएसएफ ने तेज बहादुर का 31 तारिख को मिलने वाला वीआरएस रद्द कर दिया था।