भाजपा ने लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से स्वाति सिंह को दिया टिकट
लखनऊ। बसपा अध्यक्ष मायावती पर अभद्र टिप्पणी कर चर्चा में आए दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह को भाजपा ने लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से टिकट दिया है। बीजेपी यूपी चीफ केशव प्रसाद मौर्या ने इसकी जानकारी दी। इस समय इस सीट पर सपा कैंडिडेट शारदा प्रताप शुक्ला का कब्जा है।
स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह ने बीते साल जुलाई महीने में मायावती पर अभद्र टिप्पणी की थी। उन्होंने मऊ में एक प्रोग्राम में कहा था कि मायावती किसी को एक करोड़ रुपए में टिकट देती हैं। अगर कोई एक घंटे बाद ही दो करोड़ देता है तो उसको टिकट दे देती हैं और शाम को अगर कोई तीन करोड़ देने वाला मिलता है तो उसे टिकट दे देती हैं। इस बयान के बाद देश के कई राज्यों में बवाल मच गया था। बसपाइयों ने लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान बैनरों पर दयाशंकर, उनकी बहन और बेटी के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी थीं। इसके जवाब में स्वाति सिंह ने बसपा पर जमकर निशाना साधा था और बसपा के नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इस दौरान मायावती और दयाशंकर की पत्नी के बीच बयानबाजी हुई थी।
बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा था, ‘हमारे लोगों ने उनके (दयाशंकर) खिलाफ नारे इसलिए लगाए, क्योंकि उनकी नेता (खुद मायावती) भी किसी की बेटी-बहन हैं। उनके परिवार को आना चाहिए था मीडिया में। विरोध करना चाहिए था। लेकिन वे नहीं आए। लोगों में गुस्सा था। आक्रोश था।” उन्होंने (पार्टी कार्यकर्ताओं ने) जो मुझे बताया कि उनको एहसास कराने के लिए कहा गया, ताकि भविष्य में दयाशंकर किसी की बहन-बेटी के बारे में इस तरह की बातें न करे।’ ‘मैं उनकी बात कह रही हूं कि उन्होंने कहा कि दयाशंकर की औरत-बेटी को जिस तरह बुरा लगा है, यदि उनकी मां, औरत, बेटी मीडिया में आकर कहती कि मेरे पति, बाप, बेटे ने गलत किया है, मैं निंदा करती हूं तो हमारी पार्टी के लोग उनके खिलाफ एक लफ्ज भी नहीं कहते।’
दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह ने कहा, ‘अगर मायावती जी की ये मेंटिलिटी है तो वो सबक सिखाने के लिए हमें मरवा भी देंगी? उनके कार्यकर्ता हमें मार भी देंगे और वो यही बोलेंगी कि सबक सिखाने के लिए किया गया?’ क्या इतने सीनियर लीडर के मुंह से ये बात अच्छी लगती है कि उन्होंने परिवार को इन्वॉल्व कर लिया, परिवार को सबक सिखाने लगीं?’ ये कहां लिखा हुआ है कि किसी की गलती की सजा पूरे परिवार को दो।’