मुझे लगता है कि मैं शादी के लिए अभी तैयार नहीं हूं : दीपिका

नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण हाल ही में विन डीजल के साथ अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स रिटर्न आॅफ द जेंडर केज’ में नजर आई थीं। साथ ही उन्होंने फिल्मफेयर मैगजीन के लिए फोटोशूट भी कराया। दीपिका मैगजीन के फरवरी एडीशन में कवर पेज पर भी नजर आएंगी।
मैगजीन के लिए इंटरव्यू के दौरान जब दीपिका से शादी को लेकर उनकी प्लानिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि शादी का उम्र से कोई ताल्लुक है। ये इंसान की मानसिक स्थिति पर निर्भर करता है और उसकी जिंदगी में शामिल लोगों की। मुझे नहीं लगता कि किसी को भी शादी को उम्र से जोड़ कर देखना चाहिए। ऐसे भी लोग हैं जो 40 की उम्र तक शादी ही नहीं करते और ऐसे भी लोग हैं जो 21-22 की उम्र में ही शादी कर लेते हैं। व्यक्तिगत तौर पर मुझे लगता है कि मैं शादी के लिए तैयार नहीं हूं।’ दीपिका से जब यह पूछा गया कि वह लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के बारे में क्या सोचती हैं। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं रिलेशनशिप्स को लेकर कोई जानी-मानी एक्सपर्ट हूं। साथ ही, मैंने कभी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप एक्पीरियंस नहीं किया है तो मैं कुछ बता नहीं सकती।