‘जल्लीकट्टू’ को बैन करना सरासर गलत : कमल हासन
चेन्नई। तमिलनाडु में ‘जल्लीकट्टू’ को लेकर संग्राम जारी है, मंगलवार को इसके समर्थन में खुलकर सामने आये दिग्गज कलाकार कमल हासन, जिन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ‘जल्लीकट्टू’ को बैन करना सरासर गलत है, इसे प्रतिबंधित नहीं करें बल्कि इसके नियम तय करें।
कमल हासन ने अपने शेयर किए गए वीडियो पर आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि पुलिसकमिर्यों द्वारा आग लगाने वाला वीडियो देखकर मैं चौंक गया। इस पर पुलिस से स्पष्टीकरण चाहिए।
मैं सभी तरह के बैन के खिलाफ हूं। चाहें वह फिल्म पर हो या सांड पर। यहां सांडों की देखभाल पालतू जानवरों की तरह की जाती है।’ उन्होंने सवाल किया कि जानवरों के अधिकारों के मामले में दोहरा रवैया क्यों अपनाया जा रहा है? विरोध करने वालों को बिरयानी खाना छोड़ देना चाहिए
मालूम हो कि इससे पहले भी कमल हासन ने ‘जल्लीकट्टू’ को अपना समर्थन दिया था। उस समय उन्होंने अपने बयान में कहा था कि जो लोग जल्लीकट्टू का विरोध कर रहे हैं, सबसे पहले उनको बिरयानी खाना छोड़ देना चाहिए। साथ मैं उन गिने-चुने अभिनेताओं में से हूं जिन्होंने ‘जल्लीकट्टू’ खेला है। मुझे तमिल होने पर गर्व है और यह हमारी परंपरा है।