भाजपा की दूसरी सूची तैयार, 150 उम्मीदवारों के नाम आज हो सकते हैं जारी
लखनऊ। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बृहस्पतिवार की रात को हुई बैठक में यूपी के लिए दूसरी लिस्ट के उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं। इनका एलान शुक्रवार देर शाम तक हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में पीएम मोदी भी मौजूद थे जहां करीब 150 सीटों के नाम तय किए गए हैं।
बता दें, इससे पहले बीजेपी सोमवार को अपनी पहली लिस्ट में 149 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। बृहस्पतिवार को हुई बैठक में करीब 150 सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम तय कर लिए गए हैं। यह सूची शुक्रवार देर शाम तक घोषित कर दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, 150 सीटों पर नाम करीब-करीब तय हैं, लेकिन 1 दर्जन सीटों पर अंतिम फैसला लेना बाकी हैं। जिन प्रमुख सीटों पर अंतिम फैसला बाकी है उनमें साहिबाबाद, मेरठ कैंट, नोएडा जैसी सीटें शामिल हैं। इस कारण यह लिस्ट शुक्रवार देर शाम या शनिवार तक जारी की जा सकती है।
पंकज सिंह की उम्मीदवारी को लेकर हुई चर्चा सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को बैठक में पंकज सिंह की साहिबाबाद सीट से उम्मीदवारी को लेकर भी चर्चा हुई। इस चर्चा में यह तय नहीं हो पाया कि उन्हें साहिबाबाद से टिकट दिया जाए या नोएडा से। पंकज की उम्मीदवारी को लेकर अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।