भालू और भेड़िया की इस लड़ाई को देखकर दहल जाएगा आपका दिल
शिकार के लिए आज तक आपने कई जानवरों को आपस में लड़ते देखा होगा। लेकिन भालू और भेड़िया की इस लड़ाई को देखकर आपका दिल दहल जाएगा। मोंटाना के रॉकी माउंटेन पर एक ब्रिटिश फोटोग्राफर ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद किया।
ब्रिटिश फोटोग्राफर टॉम लिटिल जॉंस घूमने के लिए रॉकी माउंटेन पहुंचे थे। इस दौरान उनकी नजर उस नजारे पर पड़ी, जहां शिकार के लिए एक भेड़िया और करीब 7 फूट के भालू के बीच जबर्दस्त जंग चल रही थी। उन्होंने बताया कि एक हिरण के बच्चे की डेड बॉडी पड़ी थी, जिसके लिए दोनों में काफी देर तक फाइट चली। पहले तो सभी एक साथ शिकार पर टूट पड़े, लेकिन अचानक लड़ाई शुरू हो गई।
उन्होंने बताया कि कभी भेड़िया भालू पर हावी हो रहा था तो कभी भालू भेड़िया पर। टॉम ने बताया कि इस लड़ाई के बीच में एक दूसरा भेड़िया शिकार के लिए पहुंच गया परिणाम ये हुआ कि भेड़िया आपस में ही लड़ने लगे। उन्होंने इस नजारे के हरेक मूवमेंट को अपने कैमरे में कैप्चर कर लिया।