बिहार में अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
पटना। बिहार के छपरा में एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए अपराधियों ने दो लोगों की हत्या कर दी है। सड़क निर्माण में लगी कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी और मैनेजर की गोली मार कर हत्या की गई है। दिघवारा से भेल्दी तक सड़क निर्माण में लगी सृष्टि कंट्रक्शन कंपनी के कमर्चारियों को निशाना बनाया गया है। भगवानपुर बेस केम्प के पास यह घटना हुई है।
मौके से पुलिस को 5 खाली कारसूत बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। लेकिन, खुलेआम हुई इस घटना ने एक बार फिर बिहार में कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी है। और इलाके के लोग काफी दहशत में हैं। सूत्रों का कहना है कि हत्या के पीछे जबरन वसूली या ठेका संबंधी कोई विवाद हो सकता है। लेकिन, जांच पूरी होने से पहले अधिकारी इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं।