बारिश ने दिल्लीवासियों को प्रदूषण से दिलाई निजात

नई दिल्ली। हाल ही में हुई बारिश और तेज हवाओं ने दिल्ली के लोगों को लंबे समय से चले आ रहे प्रदूषण से काफी हद तक निजात दिलाई है। आमतौर पर ठंड और कोहरे के चलते दिल्ली शहर स्मॉग की समस्या से जूझता है। ठंड के शुरुआती कुछ दिनों में यह समस्या रही, मगर इन दिनों हवा कुछ बदली-बदली सी है। शनिवार को हुई बारिश के बाद पल्यूशन का स्तर काफी गिर गया है।
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि वातावरण में मौजूद प्रदूषित कणों का स्तर बीते दिनों की तुलना में काफी गिर गया है। अगले दो दिनों में पल्यूशन का स्तर बेहद खतरनाक स्तर तक पहुंचने के बेहद कम आसार हैं। रविवार को 24 घंटे का औसत पीएम 2.5 लेवल 97 माइक्रोग्राम क्यूबिक मीटर (एमजीसीएम) दर्ज हुआ। पीएम 2.5 का नॉर्मल लेवल 60 एमजीसीएम होता है। यह नॉर्मल से थोड़ा ही ज्यादा रहा। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि 100 से नीचे पीएम 2.5 का स्तर सामान्य के करीब होने के साथ ही इसमें प्रदूषित कणों के स्तर ज्यादा नहीं होते हैं। जिसकी वजह से हवा काफी साफ रिकॉर्ड होती है। वहीं पीएम 10 का स्तर 158 एमजीसीएम दर्ज हुआ। इसका नॉर्मल लेवल 100 एमजीसीएम होता है।
इसके अलावा दिल्ली में इस हफ्ते तापमान नॉर्मल से चार-पांच डिग्री और नीचे जा सकता है। मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन मे कहा है कि सोमवार को सुबह घना कोहरा छा सकता है। अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने का अनुमान है। वहीं 11 जनवरी और 12 जनवरी को अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक भी जा सकता है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री रहने का अनुमान है। ठंडी हवाएं दिल्ली की तरफ दस्तक दे सकती हैं, जिससे तापमान और गिरेगा।