बारिश ने लौटाई दिल्ली की सर्दी

नई दिल्ली। शुक्रवार शाम उत्तर भारत के कई हिस्सों में बफर्बारी हुई, वहीं शुक्रवार रात दिल्ली एनसीआर में भी मौसम सुहाना हुआ और हल्की बूंदा-बांदी के साथ बारिश की बौछारे देखने को मिली। रातभर हुई बारीश के बाद शनिवार सुबह दिल्ली का मौसम सुहाना बना हुआ है और दिल्ली की सर्दी थोड़ी बहुत महसूस हो रही है। शनिवार सुबह दिल्ली का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग की मानें, तो अगले 24घंटे दिल्ली में मौसम ऐसा ही रहने वाला है और रुक-रुक का बारिश होती रहेगी, जिससे ठंड बढ़ने की संभावना बढ़ेगी। दिल्ली में बारिश और कोहरे की वजह से यातायात पर देखने को मिला। तकरीबन 70 ट्रेनें कोहरे की वजह से अपने तय समय से लेट पंहुची। वहीं 5 ट्रेने रद्द कर दी गई हैं।
पहाड़ी इलाकों में बफर्बारी : पहाड़ी इलाकों की बात करें, तो पिछले कुछ दिनों से तो जबरदस्त बफर्बारी का आलाम बना हुआ है। कश्मिर, हिमाचल, उत्तराखंड आदि जगहों पर लोग बफर्बारी का लुफ्त उठा रहे हैं। भारी बफर्बारी के कारण हवाई यात्रा पर खासा असर देखने को मिला। दिल्ली से जम्मू जाने वाले विमान अपने तय समय से देरी पंहुचे। वहीं श्रीनगर जानें वाली सभी उड़ाने रद्द की गई।