शाहिद के भाई को डेट कर रही हैं सैफ की बेटी?

मुंबई। सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान केवल अपने बॉलिवुड डेब्यू के कारण नहीं बल्कि अपनी रिलेशनशिप को लेकर भी खबरों में रहती हैं। अभी तक ये माना जा रहा था कि सारा, वीर पहाड़िया के साथ रिलेशनशिप में हैं लेकिन अब कुछ ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि सारा शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर को डेट कर रही हैं। पहले ऐसा कहा जा रहा था कि सारा पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे के नाती वीर पहाड़िया को डेट कर रही हैं लेकिन अगर हालिया खबरों की मानें तो वह अपने पुराने दोस्त ओरान अवत्रमानी के साथ भी डेट कर रही हैं। हाल में, इनके रोमांस की कहानियां भी मुंबई की फिजाओं में घूम रही हैं।
हालांकि, हालिया फिल्मफेयर की रिपोर्ट्स की मानें तो सारा इन दोनों में से किसी के साथ नहीं बल्कि शाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान खट्टर को डेट कर रही हैं। ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि दोनों करन जौहर की स्टूडेंट आॅफ दि इयर 2 से डेब्यू भी करने वाले हैं। ऐसी भी कुछ खबरें आई हैं कि सारा और ईशान ‘द फॉल्ट इन आर स्टार्स’ के रीमेक में साथ आ रहे हैं। अब ये तो साफ है कि दोनों ही अपना करियर बॉलिवुड में बनाने जा रहे हैं लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि इनका लॉन्च किस फिल्म से होगा। ऐसा भी सुनने में आ रहा है कि ईशान को सैराट फिल्म के हिन्दी रीमेक के लिए श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के साथ फाइनल किया जा चुका है। लेकिन सारा के लॉन्च के बारे में अभी भी अटकलें ही लगाई जा रही हैं।