पत्रकारों, लेखकों को आगे बढ़ाने व प्रतिभा उभारने में मदद कर रहा है आईजेआईपी

नई दिल्ली (संचार टाइम्स)। इंडियन जर्नलिस्ट फॉर इंडियन पीपुल (आईजेआईपी) भारतीय मीडिया स्वरूप से आगे निकल इंटरनेशनल ऊंचाई पर पहुंच रही है. आईजेआईपी अब इंटरनेशनल जर्नलिस्ट फॉर इंडियन पीपुल बन गई है। देश के कस्बाई इलाकों में काम करने वाले पत्रकारों, गांव, देहात, अंचल में खबरों को रचने-गढ़ने वाले, भाषाई पत्रकारिता को बढ़ावा देने वाले, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खबरों को परोसने वाले कलमकारों को एक ऐसा प्लेटफार्म बन रहा है, जो ग्रामीण क्षेत्र, मेडिकल रिपोर्ट्स, लोककला, भाषा, समाज, सभ्यता-संस्कृति को समर्पित पत्रकारिका को प्रश्रय देने के साथ उन्हें आवश्यकतानुसार आर्थिक सहयोग और अन्य मदद उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर लिखने वाले, पत्रकारों-लेखकों को आगे बढ़ाने और प्रतिभा उभारने का मौका प्रदान कर रहा है। पिछले वर्ष आईजेआईपी के मंच पर केंद्रीय मंत्री और कई अन्य गणमान्यजन की उपस्थिति में देश के विभिन्न इलाकों से आये पत्रकारों को सम्मानित किया गया था। आईजेआईपी का पिछले साल का सम्मान समारोह दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया था।