चीनः कोरोना से अब तक 563 मरे

पेइचिंग। चीन में घातक कोरोना वायरस से बुधवार को ७३ और लोगों की जान जाने से इससे मरने वालों की संख्या बढøÃ़कर ५६३ हो गई और इस विषाणु से संक्रमित होने के २८‚०१८ मामलों की पुष्टि हुई है। चीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि बुधवार को इससे ७३ और लोगों की जान चली गई और इनमें से ७० हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से थे‚ जहां इससे सबसे अधिक लोग मारे गए हैं।

आयोग ने बताया कि देश में अभी तक इस वायरस की चपेट में आने से कुल ५६३ लोगों की जान जा चुकी है और २८‚०१८ मामलों की पुष्टि हुई है। उसने बताया कि बुधवार को ५‚३२८ नए मामलों की पुष्टि हुई‚ जिनमें से २‚९८७ हुबई प्रांत में सामने आए। चीन में बुधवार को ६४० मरीज गंभीर रूप से बीमार हो गए और कुल ३‚८५९ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। आयोग ने बताया कि बुधवार तक हांगकांग में इसके संक्रमण २१‚ मकाउ में १० और ताइवान में ११ मामले सामने आए गए थे। हांगकांग और फिलिपींस में इससे एक–एक व्यक्ति की जान भी जा चुकी है। कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बड़़ा समूह है लेकिन इनमें से केवल छह विषाणु ही लोगों को संक्रमित करते हैं।  (भाषा)