धारा 370 एक कलंक था जिसे आज खत्म किया गया : संजय राउत
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने का संकल्प पेश किया है, जिसके बाद से कांग्रेस और पीडीपी के सांसदों ने जमकर हंगामा किया। जबकि शिवसेना ने भाजपा का समर्थन करते हुए धारा 370 को कलंक बताया। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि धारा 370 एक कलंक था जिसे आज खत्म किया गया। संजय राउत ने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर का असल विलय साल 1947 में नहीं बल्कि आज हुआ है।
राउत ने कहा धारा 370 को हटाने को लेकर धमकियां दी जा रही हैं अगर हिम्मत है तो अब हाथ जलाएं। मजबूत सरकार ने आखिर एक मजबूत फैसला लिया है और अब सरकार की हिम्मत दिख रही है। कश्मीर की जनता का 70 साल तक शोषण करने वाले ही आज इसका विरोध कर रहे हैं। इसी बीच संजय राउत ने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि आज जम्मू कश्मीर लिया है। कल बलूचिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर भी ले लेंगे। मुझे विश्वास है देश के प्रधानमंत्री अखंड भारत का सपना पूरा करेंगे।
Sanjay Raut, Shiv Sena in Rajya Sabha: Aaj Jammu & Kashmir liya hai. Kal Balochistan, PoK lenge. Mujhe vishwaas hai desh ke PM akhand Hindustan ka sapna poora karenge. pic.twitter.com/l8Gdq64Mu2
— ANI (@ANI) August 5, 2019