अक्षय के अपोजिट कैटरीना सूर्यवंशी में करेंगी काम

मुंबई। बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के अपोजिट काम करती नजर आएंगी। बॉलीवुड निर्देशक रोहित शेट्टी फिल्म सिंबा की सफलता के बाद अक्षय कुमार को लेकर फिल्म सूर्यवंशी बना रहे हैं। काफी समय से अक्षय के अपोजिट अभिनेत्री की तलाश की जा रही थी। अब इस फिल्म के लिए कैटरीना कैफ का चयन कर लिया गया है। फिल्मकार करण जौहर ने यह घोषणा करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि बहुत स्वागत है सूर्यवंशी गर्ल का, साथ ही उन्होंने रोहित शेट्टी, कैटरीना कैफ, अक्षय कुमार और अपनी तस्वीर शेयर की है। उन्होंने फिल्म की रिलीज तारीख भी अगले वर्ष की ईद रखी है। इस वर्ष ईद के मौके पर कैटरीना कैफ की सलमान खान के साथ भारत आ रही है। (वार्ता)