बचपन से ही कुकिंग का काफी शौक है : जैकी श्रॉफ
मुंबई। अभिनेता जैकी श्रॉफ खाली समय में कुकिंग करना पसंद करते हैं। जैकी श्रॉफ हाल ही में ‘‘सुपर डांसर 3’ में गेस्ट बनकर पहुंचे थे। शो पर उन्होंने शिल्पा शेट्टी, अनुराग बासु और गीता कपूर के साथ जमकर मस्ती की। वहीं कंटेस्टेंट को भी खूब हंसाया। जैकी के ‘‘ भिडू’ वाले अंदाज के इस शो पर सभी कायल हो गए। इन सबके बीच इस शो पर जैकी श्रॉफ ने अपने बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया। सेट पर पहुंचे जैकी श्रॉफ ने कुकिंग स्किल्स दिखाकर सेट पर सबको हैरान कर दिया। जैकी ने बताया कि खाली समय में वह कुकिंग करना बेहद पसंद करते हैं। उन्हें बचपन से ही कुकिंग का काफी शौक है और वह अपने खाने की चॉइस को लेकर काफी सतर्क हैं और फूडी भी हैं। शो पर अनुराग बासु ने जैकी की एक और पसंदीदा चीज का खुलासा किया। अनुराग ने बताया की जग्गू दादा बैंगन के भरते के भी बड़े शौकीन हैं और ये उनकी सबसे फेवरेट पकवानो में से एक है। जैकी ने अपनी निजी जिंदगी के एक और राज का खुलासा करते हुए कहा की वह ताज होटल में एक शेफ बनना चाहते थे और ए¨क्टग उनकी सेकंड चॉइस थी।