शहीद विशाल पांडेय के पिता बोले- मरने से पहले दुश्मनों को खदेड़ दिया, गर्व है मुझे

वाराणसी. श्रीनगर के बड़गाम में मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए एमआई-17 हेलीकॉप्टर हादसे में काशी के जवान विशाल पांडेय (34) शहीद हुए हैं। शहादत की सूचना मिलने पर परिवार में शोक है। विशाल के पिता विजय शंकर पांडेय ने भरे गले से बेटे की जांबाजी को याद करते हुए कहा कि, उसने दुश्मनों को खदेड़ दिया था, वह देश की रक्षा करते हुए न्यौछावर हो गया। सरकार व सेना को पाकिस्तान से आतंक का खात्मा कर देना चाहिए।

रोहनिया क्षेत्र के मूल निवासी विशाल का परिवार वाराणसी के हुकुलगंज में रहता है। विशाल वायुसेना के हेलीकॉप्टर के को-पायलट थे। दो महीने पहले उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर में हुई थी। इसके पहले विशाल राजस्थान में तैनात थे। परिजनों ने बताया कि विशाल का पार्थिव शरीर के साथ उनकी पत्नी माधुरी दोपहर चार बजे के आसपास घर पहुंचेंगी। विशाल भारतीय वायुसेना में वर्ष 2005 में नियुक्ति हुई थी। वह 14 सालों से देश सेवा में तत्पर थे।

पिता विजय शंकर पांडेय ने कहा कि, पाकिस्तान के फ्लाइट को खदेड़ कर वापस लौटते समय विशाल का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और वह शहीद हो गए। विशाल पांडेय तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे और वह इस होली में वापस आने वाले थे। पिता का कहना है कि भारत सरकार को पाकिस्तान को ऐसा जबाब देना चाहिए जिससे पाकिस्तान हमारे देश मे दोबारा आने की हिम्मत न करे।

विशाल दो बच्चों पुत्र विशेष (7) और पुत्री धरा (5) के पिता थे। विशाल के घर पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। विशाल के छोटे भाई आकाश, छोटी बहनें वनिता और वैष्णवी का रो-रो कर बुरा हाल है।