जींद उपचुनाव : पहली बार खिला कमल, कांग्रेस तीसरे नंबर पर
जींद। हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा के उम्मीदवार कृष्ण मिड्ढा ने जींद विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चौटाला को 12,000 से अधिक मतों से शिकस्त दी। भाजपा ने यह सीट मुख्य विपक्षी दल इनेलो से छीनीं है। जींद के उपायुक्त सह निर्वाचन अधिकारी अमित खत्री ने बताया कि मिड्ढा ने यह चुनाव 12,935 मतों के अंतर से जीता है। कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को उम्मीदवार बनाया था। वह तीसरे नंबर पर रहे। इनेलो विधायक हरिचंद मिड्ढा के निधन से यह सीट रिक्त हुई थी।
BJP's KL Middha after winning #JindByPoll: I would like to thank everyone who supported the party&me. It's their victory. There were big leaders in the contest as well, but we have defeated them too. We will follow the schemes launched by PM and take them forward. #Haryana pic.twitter.com/QaZgcSzblJ
— ANI (@ANI) January 31, 2019