शाहिद करेंगे कियारा आडवाणी से रोमांस
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर सिल्वर स्क्रीन पर कियारा आडवाणी के साथ रोमांस करते नजर आयेंगे। शाहिद कपूर सुपरहिट तेलुगू फिल्म‘‘अजरुन रेड्डी’के ¨हदी रीमेक में काम करने जा रहे हैं। फिल्म में शाहिद के अपोजिट कियारा आडवाणी का चयन या गया है। ‘‘अजरुन रेड्डी’फिल्म अभी सेकंड हाफ से शूट की जाएगी और इसका ओप¨नग सीन बाद में शूट किया जाएगा। ओप¨नग में शाहिद अपने दोस्तों के साथ बाइकिंग करते हुए नजर आएंगे। इस मूवी की शूटिंग मुंबई में भी होगी, जिसमें शाहिद फुटबॉल की ट्रे¨नग लेंगे।शाहिद ने शूटिंग के लिए दाढ़ी-मूछें बढ़ा ली हैं। शाहिद इस फिल्म में चार अलग-अलग लुक्स में दिखाई देंगे। वहीं, कियारा अडवाणी प्रीति नाम की लड़की का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी, जो शाहिद कपूर की प्रेमिका हैं। कियारा ने ट्विटर पर अपनी खुशी शेयर करते हुए लिखा है कि वह इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं। साथ में उन्होंने ‘‘अजरुन रेड्डी‘‘ की पूरी टीम को बधाई दी है. फिलहाल, कियारा अभी इस शूटिंग का हिस्सी नहीं रहेंगी। (वार्ता)