कोहली ने 149 रन की पारी खेलने के बाद कहा, यह एडिलेड की पारी के बाद दूसरे नंबर पर रहेगी
बर्मिंगम। विराट कोहली ने इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट शतक जमाकर भारत को पहले टेस्ट में बरकरार रखा है। लेकिन कप्तान ने अपनी इस यादगार पारी को एडिलेड में 4 साल पहले खेली गई 141 रन की पारी के बाद दूसरे नंबर पर रखा। कोहली ने 149 रन की पारी खेलने के बाद बीसीसीआई टीवी से कहा, ‘मुझे नहीं पता। यह एडिलेड की पारी के बाद दूसरे नंबर पर रहेगी। एडिलेड की पारी मेरे लिए बहुत खास है। वह दूसरी पारी थी और हम 5वें दिन 364 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे।’
MUST WATCH: On Day 2 of the 1st Test, @imVkohli oozed class, confidence & mental tenacity. The Indian captain gave an insight into what went into the making of his first 'special' ton in England – by @RajalArora
Full interview here —> https://t.co/n81WdpIKyr pic.twitter.com/hYCb0NJH5Z— BCCI (@BCCI) August 3, 2018
उन्होंने कहा, ‘मेरे दिमाग में साफ था कि हमें लक्ष्य हासिल करना है। यह सोचकर बहुत अच्छा लगता है। मैं उस पारी को लेकर बहुत खुश हूं।’ कोहली ने एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाये थे लेकिन भारत 48 रन से हार गया था। कोहली ने 4 साल पहले इंग्लैंड दौरे पर 10 पारियों में सिर्फ 134 रन बनाये थे । ‘यह सिर्फ पहले मैच में शतक की बात नहीं है बल्कि इस लय को बरकरार रखना जरूरी है। मैं आउट होने से बहुत निराश था क्योंकि हम 10-15 रन की बढ़त बना सकते थे। मैं अपनी तैयारियों से खुश हूं और दुनिया की परवाह नहीं करता।’
जेम्स एंडरसन ने इस बार भी उन्हें परेशान करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए। कोहली ने कहा, ‘यह कठिन था लेकिन मैंने खुद से कहा कि इस चुनौती का लुत्फ उठाना जरूरी है। यह मानसिक और शारीरिक ताकत की परीक्षा थी लेकिन मुझे खुशी है कि हम उनके स्कोर के करीब पहुंचे।’