आजमगढ़ में मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का किया शिलान्यास
वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया। वहां से वाराणसी आकर पीएम अपने संसदीय क्षेत्र को करोड़ों की सौगात देंगे। रात्रि विश्राम भी वाराणसी के डीरेका स्थित गेस्ट हाउस में करेंगे। अगले दिन रविवार को मिर्जापुर जाएंगे और बाणसागर परियोजना का लोकार्पण करने के साथ ही मेडिकल कालेज का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी आजमगढ़ में पहली बार और मिर्जापुर में दूसरी बार आ रहे हैं। तीनों जिलों में पीएम मोदी एक-एक जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से दिल्ली का सियासी सफर तय करेगी बीजेपी : बीजेपी ने अगले साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अलग-अलग राज्यों में लोगों से संवाद करने के लिए रैलियों के साथ-साथ परियोजनाओं के नींव रखने और फीता काटने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है.
पूर्वांचल को साधने के लिहाज से पीएम मोदी सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में एक रैली करेंगे. इस दौरान वे उत्तर प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे. इसके योजना को लखनऊ से बलिया तक बीज रणनीति के तहत देखा जा रहा है.
लखनऊ से गाजीपुर तक के 341 किलोमीटर लंबे इस हाईवे को अगले तीन सालों में पूरा कर लेने की सरकार की योजना है. ये देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे होगा. एक्सप्रेस-वे कॉरिडोर के आसपास इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने की योजना है.
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे गोरखपुर इलाहाबाद और बुंदेलखंड के लिंक एक्सप्रेस वे से भी जुड़ जाएगा. माना जा रहा है कि इस योजना के जरिए बीजेपी 2019 की सियासी बिसात पूर्वांचल में बिछाएगी. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे यूपी के 9 जिलों से होकर गुजरेगा. इसके तहत करीब 18 लोकसभा सीटें आएगी.
यूपी के साथ-साथ बिहार की कुछ सीटों पर बीजेपी फायदा उठाना चाहती है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे आजमगढ़ के 90 किलोमीटर के इलाके से गुजरेगा. वहीं इलाहाबाद, अयोध्या और गोरखपुर भी इससे लिंक होंगे.