आलिया भट्ट के घर देर रात दिखे रणबीर कपूर

रणबीर कपूर को आलिया भट्ट के घर पर देखा गया. आलिया उनके साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म में को-स्टार भी हैं. रणबीर 6 जून की रात आलिया के पिता महेश भट्ट के साथ काफी देर तक बातचीत करते दिखे. इससे पहले कि आप बहुत कुछ सोच लें, आपको बता दें कि यह एक आम आना-जाना था. रणबीर आज अपनी मम्मी नीतू सिंह के जन्मदिन पर पेरिस निकल रहे हैं. शायद ऐसे में वे अपनी खास दोस्त आलिया को अलविदा कहने आये थे या ऐसा भी हो सकता है कि महेश भट्ट ने खुद ही उन्हें ‘संजू’ में उनकी शानदार परफॉर्मेंस पर बधाई देने के लिए बुलाया हो. कुछ भी हो सकता है पर जब तीनों आपस में बातचीत कर रहे थे. तो मीडिया के कैमरों ने उन्हें कैद कर लिया.

हालांकि आलिया के बारे में बात करने से रणबीर हिचकते नहीं हैं, पर वे नहीं चाहते कि उनका रिलेशन मज़ाक बनकर रह जाए. कुछ ही दिनों पहले बातचीत में जब उनसे पूछा गया था कि क्या उन्हें ‘रालिया’ शब्द की जानकारी है? उन्होंने इसकी जानकारी होने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था, “मुझे इसकी जानकारी नहीं. लेकिन, मैं आशा करता हूं कि वे इसे ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज के वक्त यूज़ करेंगे. जिस फिल्म में हम दोनों साथ आ रहे हैं.”