भारतीयों की नौकरी पर संकट, लेकिन मोदी सरकार मूकदर्शक: कांग्रेस
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि विदेश में एक लाख से अधिक भारतीयों की नौकरियों पर संकट मंडरा रहा है, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। उसने यह भी दावा किया कि अमेरिका द्वारा भारतीयों के लिए विभिन्न श्रेणियों के वीजे पर अंकुश लगाने के बावजूद सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट कर कहा, ‘‘मोदी सरकार गलतियां कर रही है और विदेश में एक लाख से ज्यादा नौकरियों पर संकट है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका भारतीयों के लिए एच4, एच1-बी और एल1 वीजा पर अंकुश लगा रहा है और भाजपा मूकदर्शक बनी हुई है।’’ सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि ‘गले लगाने की कूटनीति (हगप्लोमेसी)’ ‘बयानबाजी’ और ‘प्रचार’ के बावजूद मोदी सरकार ने सिवाय ‘चुप रहने’ के अलावा और कुछ काम नहीं किया है।