कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: एंट्री लिस्ट में नहीं है गोल्ड मेडलिस्ट सुशील कुमार का नाम

दिल्ली. कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में भारत के दो बार के ओलंपिक विजेता सुशील कुमार का नाम एंट्री लिस्ट से गायब है। टूर्नामेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर डाली गई लिस्ट में सुशील कुमार का नाम नहीं है। पुरूष फ्रीस्टाइल में 74 किलोग्राम वर्ग की जारी की गई कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 की लिस्ट में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार का नाम 15 अन्य प्रतिभागियों के नाम के साथ नहीं है। इस मामले पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के महासचिव राजीव मेहता ने सफाई देते हुए कहा कि यह संगठन समिति की गलती है और वे लोग इसे ठीक कर रहे हैं।

टूर्नामेंट से सुशील कुमार का नाम नहीं होने पर मेहता ने आईओए और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की किसी भी गलती होने से इंकार कर दिया है। कुश्ती से लगभग दो साल तक दूर रहने वाले सुशील कुमार ने पिछले साल इंदौर में हुए राष्ट्रीय चैंपियनशिप से वापसी की थी। बता दें कि 2014 के गलास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में 74 किलोग्राम वर्ग में सुशील कुमार ने गोल्ड मेडल हासिल किया था। इसके अलावा वे 2012 लंदन ओलंपिक में रजत पदक और 2008 बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुके हैं। बता दें कि 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स का उद्घाटन समारोह 4 अप्रैल को होगा। वहीं समापन समारोह 15 अप्रैल को होगा। भारत के 222 एथलीट 15 अलग-अलग खेलों में कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रहे हैं।