दुबई से श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के आने का इंतजार, अनिल कपूर के घर पर लग रहा है बॉलीवुड का जमावड़ा

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अनिल कपूर के घर पहुंच गई हैं. दुबई में श्रीदेवी के निधन के बाद बॉलीवुड के सारे सेलेब्रिटी अनिल कपूर के घर पर ही पहुंच रहे हैं.उनके अलावा करण जौहर, फरहान अख्तर और सरोज खान को भी यहां आते हुए देखा गया है. उधर, मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस शवदाह गृह में श्रीदेवी के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो गई हैं. वहां फॉगिंग मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है, और साफ-सफाई भी चल रही है. इस बात की जानकारी एक समाचार ऐजंसी ने ट्वीट करके दी है. श्रीदेवी बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार थीं. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर आज दुबई से मुंबई पहुंचने वाला है. श्रीदेवी का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. रिपोर्टों के मुताबिक, श्रीदेवी का पोस्ट मार्टम हो चुका है और लैब रिपोर्ट के बाद, उनके पार्थिव शरीर को मुंबई भेज दिया जाएगा.