बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा: नकल करते पकड़े जाने पर नौ छात्र निष्कासित, दो छात्र गिरफ्तार
पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर वार्षिक परीक्षा-2018 के पहले दिन पहली ही पाली में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से नौ छात्र कदाचार के आरोप में निष्कासित किए गए हैं और दो छात्र दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किए गए हैं। वहीं नियम का उल्लंघन करने पर पंद्रह लोगों को परीक्षा केंद्रों से गिरफ्तार किया है।
पहले दिन पहली पाली की परीक्षा में बेगूसराय से दो छात्राएं और पांच छात्र कदाचार के आरोप में निष्कासित की गई हैं तो वहीं एक मुन्नाभाई को गिरफ्तार किया गया है। तो वहीं जमुई के दो परीक्षा केंद्रों पर 1-1 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किए गए हैं।
वहीं राजकीयकृत उच्च विद्यालय शाहपुर केंद्र पर दूसरे छात्र के बदले परीक्षा दे रहे एक छात्र सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया है तो खगड़िया जिले में इंटर परीक्षा के दौरान बापू मध्य विद्यालय में दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए एक मुन्ना भाई पकड़ा गया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर वार्षिक परीक्षा-2018 आज से सूबे के 1384 केंद्रों पर शुरू हो चुकी है। छात्रों में परीक्षा को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। इस बार की परीक्षा नए पैटर्न से ली जा रही है। परीक्षा में 12,07,986 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं।
मधेपुरा में इंटर परीक्षा में उदाकिशुनगंज अनुमंडल के विभिन्न केंद्रों पर अब तक 15 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। वहीं, लखीसराय के उवि बड़हिया परीक्षा केंद्र पर एक छात्रा परीक्षा के दौरान बेहोश हो गई। छात्रा की पहचान ममता कुमारी, पिता का नाम अशोक प्रसाद चौरसिया, घर इंदुपुर, बड़हिया की रूप में हुई है। छात्रा का इलाज बड़हिया के निजी अस्पताल में कराया गया। वहीं, धारा 144 तोड़ जीडी कालेज में घुसे छात्र संगठन के नेता। छात्र संघ चुनाव को ले किया प्रदर्शन। इंटर परीक्षा के दौरान इस्लामिया हाई स्कूल में तैनात वीक्षक मोतीचंद मांझी का हार्ट अटैक, केंद्र के दंडाधिकारी ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती, सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज।
लखीसराय जिले में कुल 19 परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली की परीक्षा शांति पूर्वक सम्पन्न हुई। विज्ञान विषय की परीक्षा में कुल 6,362 परीक्षार्थी में 6,222 उपस्थित हुए। 140 ने परीक्षा छोड़ी। किसी भी केंद्र से कोई भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुआ है और ना ही गिरफ्तारी हुई है। जिला परीक्षा नियंत्रक सह डीईओ सुनयना कुमारी ने इसकी जानकारी दी है। परीक्षा से पहले छात्रों ने बताया कि पूरी तैयारी के साथ आए हैं और पूरी ईमानदारी से परीक्षा देनी है। वहीं छात्रों के साथ आए अभिभावकों ने भी कहा कि छात्रों ने मेहनत की है, अब तो परीक्षा का प्रश्न पत्र कैसा आएगा इसपर निर्भर करता है। सबने कहा कि परीक्षा में कदाचार पर लगाम लगाने के लिए जो व्यवस्था की गई है इससे प्रतिभावान छात्रों को फायदा होगा। इस बार कदाचार मुक्त परीक्षा की जो तैयारी है उससे हम खुश हैं।
पहली बार मॉडल परीक्षा केंद्र बनाया गया है जहां छात्राओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इन परीक्षाकेंद्रों की विशेष सजावट की गई है, जो दूर से ही लोगों को आकर्षित कर रही है। भयमुक्त और कदाचार मुक्त परीक्षा की जो कवायद की गई है उसे देखकर सबने प्रसन्नता जताई है। खासकर, इस बार छात्राओं में परीक्षा को लेकर काफी जोश देखा जा रहा है। इन मॉडल परीक्षा केंद्रों पर छात्राओं की अलग से चेकिंग की व्यवस्था और सुरक्षा में भी महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई हैं।
इंटर परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली (सुबह 9:45 से दोपहर 1:00 बजे ) में विज्ञान के परीक्षार्थी जीव विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय के इंटरप्रन्योरशिप की परीक्षा में शामिल होंगे। जीव विज्ञान के लिए 3,47,449 तथा इंटरप्रन्योरशिप के लिए 39,869 परीक्षाथिर्यों ने फॉर्म भरा है।
द्वितीय पाली (दोपहर 1:45 से संध्या 5:00 बजे) में कला संकाय के विद्यार्थी दर्शनशास्त्र और वोकेशनल कोर्स के आरबी हिंदी की परीक्षा में शामिल होंगे। दर्शनशास्त्र के लिए 10,610 तथा आरबी हिंदी के लिए 829 विद्याथिर्यों ने फॉर्म भरा है।
पटना जिले में 66,419 परीक्षाथिर्यों के लिए 82 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस बार की परीक्षा नए पैटर्न से ली जाएगी। प्रश्न पत्र और उत्तरपुस्तिका के पैटर्न में काफी बदलाव किया गया है।