बॉलीवुड में जल्द दिखेंगे बाहुबली!

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास इस वर्ष बॉलीवुड में इंट्री कर सकते हैं। बाहुबली और बाहुबली 2 की सफलता के बाद प्रभास काफी मशहूर हो गए हैं। काफी समय से चर्चा हो रही है कि बाहुबली फेम प्रभास अब बॉलीवुड में एंट्री लेंगे।
कहा जा रहा था कि करण जौहर उन्हें लॉन्च करने जा रहे हैं, लेकिन प्रभास ने स्पष्ट कर दिया कि वह फिल्म का हिस्सा नहीं बनने जा रहे हैं। प्रभास ने बताया कि वह एक नई फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं। वह जल्द ही बॉलीवुड में नई शुरुआत करेंगे। प्रभास ने कहा है कि उन्हें लंबे समय से बड़ी फिल्मों के आॅफर मिल रहे हैं। प्रभास ने कहा है कि वह बॉलीवुड की फिल्में देखना पसंद करते हैं। वह काफी हिंदी फिल्में देखते हैं। प्रभास ने कहा कि उन्हें बॉलीवुड से बेहद प्यार है और वह जल्द ही फिल्म से जुड़ेंगे। प्रभास का कहना है कि उन्होंने एक फिल्म को तो तीन साल पहले ही लॉक कर दिया था। प्रभास ने फिल्म का नाम भी नहीं बताया है। उन्होंने बताया है कि फिल्म एक लव स्टोरी है और उस फिल्म की शुरुआत वह फिल्म साहो की शूटिंग के बाद करेंगे।