काजोल निभाएंगी सिंगर की भूमिका

मुंबई। बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर काजोल सिल्वर स्क्रीन पर सिंगर की भूमिका निभाती नजर आ सकती हैं। काजोल काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं। हाल में वह तमिल फिल्म ‘‘वीआईपी-2’ में धनुष के साथ दिखाई दी थीं। र्चचा है कि काजोल इस समय प्रदीप सरकार की एक फिल्म में काम कर रही हैं। इस फिल्म को उनके पति अजय देवगन और अभिनव शुक्ला प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में काजोल एक महत्वाकांक्षी सिंगर की भूमिका निभा रही हैं। अभी तक इस फिल्म का नाम ‘‘इला’ बताया जा रहा है। बताया जा रहा है, ‘‘फिल्म में काजोल एक युवती की भूमिका में हैं जिसे गाना पसंद है। वह सिंगर बनकर फेमस होना चाहती हैं, लेकिन उनकी जबरन शादी करा दी जाती है। इसके बाद वह अपने पति को छोड़ देती है और अकेले ही अपने बच्चे को पालती है। बाद में युवती अपनी सिं¨गग स्किल्स को संवारती है और उनके टैलंट के कारण उन्हें तारीफ मिलती है।’ कहा जा रहा है कि यह फिल्म गुजराती फिल्ममेकर आनंद गांधी के नाटक ‘‘बेटा कागडो’ पर आधारित है।