मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का मोबाइल रेडिएशन से बचने को अनोखा तरीका
नई दिल्ली. मोबाइल पर लगातार बातें करने से रेडिएशन के चलते शरीर को नुकसान होने का खतरा रहता है, लेकिन जब पद केंद्रीय मंत्री का हो तो अधिकारियों से संपर्क में रहने के लिए लगातार बातें करनी ही पड़ती हैं। ऐसे में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी काट अनोखे तरीके से निकाली है। उन्होंने अपने मोबाइल के साथ एक लैंडलाइन रिसीवर जोड़ रखा है, ताकि मोबाइल से एक निश्चित दूरी बनी रहे।
शुक्रवार को जावड़ेकर जब संसद पहुंचे तो उनके मोबाइल से बैंगनी रंग का हैंडसेट जुड़ा हुआ था। जावड़ेकर संसद के शीतकालीन संत्र में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे और हैंडसेट के जरिए ही फोन पर बात कर रहे थे। हालांकि जब केंद्रीय मंत्री से इसके इस्तेमाल की वजह पूछी गई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन उनका यह अनोखा अंदाज चर्चा का विषय बना रहा।
गौरतलब है कि डॉक्टर्स अकसर यह सलाह देते हैं कि मोबाइल रेडिएशन के खतरे से बचने के लिए मोबाइल पर लंबी बातें नहीं करनी चाहिए। हालांकि जानकार यह भी बताते हैं कि इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है, क्योंकि अभी तक इससे संबंधित कोई अध्ययन सामने नहीं आया है।
मोबाइल टावर से होने वाले रेडिएशन को खुद केंद्र सरकार स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं मानती। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद कह चुके हैं कि मोबाइल रेडिएशन से स्वास्थय पर किसी तरह के प्रतिकूल असर का कोई सुबूत नहीं है।