अजय देवगन छोटे पर्दे पर लेकर आ रहे हैं बाबा रामदेव की कहानी
अजय देवगन बहुत जल्द छोटे पर्दे पर स्वामी रामदेव पर आधारित एक शो लेकर आने वाले हैं। अजय ने ट्विटर पर जानकारी दी कि ‘चिल्लर पार्टी’, ‘रांझणा’ और ‘बॉम्बे टॉकीज’ में नजर आ चुके नमन इस शो में बाबा रामदेव की भूमिका में नजर आएंगे। अजय देवगन ने यह भी जानकारी दी है कि यह टीवी सीरीज डिस्कवरी जीत पर आएगी और इसका नाम होगा, स्वामी रामदेव: एक संघर्ष
शो की शूटिंग जयपुर में चल रही है। यह सीरीज रामदेव बाबा और उनके साथी बालकृष्ण के जीवन पर आधारित होगी। बाबा रामदेव का जन्म 25 दिसंबर 1965 को हरियाणा के हजारीबाग अली सैय्यदपुर मे हुआ था। साल 2003 में आस्था टीवी पर उनका एक मॉर्निंग शो शुरू हुआ, जिसके बाद रामदेव को लोगों ने योगगुरू के रूप में पहचानना शुरू कर दिया।
अजय इससे पहले ‘सन आॅफ सरदार’, ‘सिंघम रिटर्न्स’ और ‘शिवाय’ जैसी फिल्में प्रड्यूस कर चुके हैं। वे टीवी शो ‘देवी’ का भी प्रोडक्शन कर चुके है।