राजनीति से संन्यास लेना चाहती हैं सोनिया गांधी!

नई दिल्ली। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वो राजनीति से संन्यास ले लेंगी. संसद भवन परिसर में सोनिया से पूछा गया कि अब राहुल अध्यक्ष बन गए हैं तो अब आपकी क्या भूमिका रहेगी? इस पर उन्होंने कहा कि मैं रिटायर हो रही हूं. सोनिया गांधी ने कहा कि राहुल अब पार्टी में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. राहुल शनिवार को अधिकारिक रूप से पार्टी की कमान संभालने वाले हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि सोनिया गांधी की भूमिका पार्टी में बनी रहेगी, वे मार्गदर्शन करती रहेंगी. उन्होंने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि यहां बीजेपी की तरह मार्गदर्शक मंडल नहीं है, वहां जो मंडल है उसकी तो बैठक तक नहीं होती. सोनिया गांधी संसदीय दल की अध्यक्ष हैं और यूपीए की चेयरपर्सन भी हैं.