अलबामा में ट्रंप को झटका, यौन शोषण के आरोपी रिपब्लिकन नेता हारे, डेमोक्रेट नेता की जीत
वाशिंगटन। अलबामा सीनेट सीट के लिए हुए चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता डग जोन्स ने जीत हासिल की है। उन्होंने रिपब्लिकन नेता रॉय मूर को पछाड़ते हुए यह जीत हासिल की है, जिन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन हासिल था। मूर पर कई महिलाओं ने यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगाए थे। इसके बावजूद ट्रंप ने चुनाव में उनका समर्थन किया था। इस चुनाव में मूर की शिकस्त का एक बड़ा कारण इन आरोपों को माना जा रहा है।
अलबामा में रिपब्लिकन उम्मीदवार मूर की हार और डेमोक्रेट नेता डग जोन्स की जीत को ट्रंप के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। मूर के खिलाफ यौन दुवर््यवहार के आरोपों के बावजूद उन्होंने यह कहते हुए उनका समर्थन किया था कि ‘लिबरल डेमोक्रेट’ की तुलना में कोई भी उम्मीदवार बेहतर है। बहरहाल, ट्रंप ने डग जोन्स को जीत पर बधाई दी है। उन्होंने इसे एक ‘मुश्किल लड़ाई’ बताया।
जोन्स मंगलवार को मूर को हराकर दो दशकों के बाद अलबामा का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले डेमोक्रेट बन गए। उनकी जीत के बाद ऊपरी सदन में पहले से ही अल्प बहुमत वाली रिपब्लिकन पार्टी को एक और झटका लगा है।
ट्रम्प ने अपनी रिपब्लिकन पार्टी के कई सदस्यों द्वारा मूर का समर्थन नहीं करने के बावजूद उन्हें समर्थन दिया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘अलबामा की सीनेट सीट पर मूर के प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता डग जोंस अपराध, सेना और आव्रजन जैसे मुद्दों पर कमजोर हैं और अलबामा के लोगों ने अगर अगले महीने होने वाले विशेष चुनाव में उनका समर्थन किया तो यह एक आपदा साबित होगी।’
70 साल के मूर पर यौन शोषण के कई आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि उन्होंने अपनी 30 से 40 साल की उम्र के दौरान लड़कियों का यौन शोषण और यौन उत्पीड़न किया। पीड़िताओं में 14 साल तक की लड़कियां शामिल हैं। (एजेंसी)