प्रशंसकों को शाहरुख ने बताया मेरी सभी ख्वाहिशें हुई हैं पूरी
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता किंग खान का कहना है कि उन्हें जिंदगी से और कुछ नहीं चाहिए क्योंकि उनकी सारी ख्वाहिशें पूरी हुईं हैं। माइक्रो ब्लॉग साइट ट्विटर पर ‘आस्क एसआरके’ के दौरान एक प्रशंसक ने शाहरुख से पूछा कि ‘यदि आप किसी जिन्न से मिलें तो आपकी तीन इच्छाएं क्या होगी। शाहरुख ने जवाब दिया, ‘मुझे लगता है कि मैं जिन्न से मिल चुका हूं और उसने जिंदगी में मेरी सारी ख्वाहिशें पूरी कर दी है। एक अन्य व्यक्ति ने उनसे पूछा, ‘आपके पास दुनिया का सारा पैसा हो लेकिन फिर भी आपको एक नौकरी करनी हो तो वह क्या होगी।’ शाहरुख ने उत्तर दिया, ‘बच्चों की देखभाल करना।’ (एजेंसी)