राहुल ने ट्वीट कर फिर पीएम मोदी पर दागा सवाल

नई दिल्ली। गुजरात चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी लगातार नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं। शनिवार को राहुल ने मोदी से ट्विटर पर चौथा सवाल पूछा। राहुल ने कहा, ‘सरकारी शिक्षा पर खर्च में गुजरात देश में 26वें स्थान पर क्यों? युवाओं ने क्या गलती की है? राहुल ’22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब’ नाम से ट्विटर पर सीरीज चलाकर मोदी से जवाब मांग रहे हैं। बता दें कि गुजरात में कांग्रेस 22 साल से सत्ता से बाहर है। गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को दो फेज में चुनाव हैं। नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे।
राहुल ने अब तक मोदी से पूछे 4 सवाल
चौथा सवाल- 2 दिसंबर
‘सरकारी स्कूल-कॉलेज की कीमत पर किया शिक्षा का व्यापार महंगी फीस से पड़ी हर छात्र पर मार, न्यू इंडिया का सपना कैसे होगा साकार?’
‘सरकारी शिक्षा पर खर्च में गुजरात देश में 26वें स्थान पर क्यों? युवाओं ने क्या गलती की है?’
30 नवंबर- तीसरा सवाल
‘2002-16 के बीच 62,549 करोड़ की बिजली खरीद कर 4 निजी कंपनियों की जेब क्यों भरी?’
‘सरकारी बिजली कारखानों की क्षमता 62% घटाई पर निजी कम्पनी से 3 रु./ यूनिट की बिजली 24 रु. तक क्यों खरीदी? जनता की कमाई, क्यों लुटाई?’
दूसरा सवाल- 29 नवंबर
‘1995 में गुजरात पर कर्ज़-9,183 करोड़। 2017 में गुजरात पर कर्ज-2,41,000 करोड़। यानी हर गुजराती पर 37,000 रु. का कर्ज।’
‘आपके वित्तीय कुप्रबन्धन व पब्लिसिटी की सजा गुजरात की जनता क्यों चुकाए?’
पहला सवाल- 28 नवंबर
‘2012 में वादा किया कि 50 लाख नए घर देंगे। 5 साल में बनाए 4.72 लाख घर।’
‘प्रधानमंत्रीजी बताइए कि क्या ये वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे?’