अपने काम को लेकर रणवीर के अंदर पागलपन है : आलिया
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म ‘गली बॉय’ के लिए बेहद प्रफुल्लित हैं। बॉलीवुड निर्देशक जोया अख्तर फिल्म ‘गली बॉय’ बनाने जा रही हैं। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट पहली बार साथ नजर आएंगे। आलिया फिल्म में काम करने को लेकर बेहद खुश हैं। आलिया ने कहा, मैं इस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हूं, मुझे फिल्म की शूटिंग शुरू होने का इंतजार है। जब से मैंने रणवीर के साथ ऐड की एक पूरी सीरीज की शूटिंग की है तब से मैं समझ गई हूं कि रणवीर एकदम पागल है, उसमें बहुत ज्यादा एनर्जी है। हम जब ऐड की शूटिंग करते हैं तो वह पूरे समय सिर्फ अपने किरदार में रहकर ही बात करता है, वह रणवीर की तरह कभी भी बात नहीं करता। अब जब मैं उसके साथ फिल्म में काम करने वाली हूं तो उम्मीद करती हूं उसका पागलपन सेट पर भी जारी रहेगा।