पीएम पर तेजप्रताप के विवादित बयान का मामला : नीतीश ने ट्वीट कर लालू पर किया कटाक्ष…
पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार चौथे दिन ट्वीट कर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर निशाना साधा. नीतीश ने शनिवार को लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के विवादास्पद बयान को लेकर लालू प्रसाद पर तंज कसा. नीतीश ने बिना किसी का नाम लिए इशारों ही इशारों में लालू पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट कर कहा,‘बाल-बच्चों और परिजनों से गाली दिलवाना, सामाजिक सद्भावना और साझी विरासत का उत्कृष्ट उदाहरण!’
गौरतलब है कि लालू के बड़े बेटे और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को घर में घुसकर मारने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खाल उधेड़ने की धमकी दी थी. तेज प्रताप के इस बयान के बाद चारों तरफ उनकी आलोचना हुई थी. लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान भी इस बयान के बाद काफी गुस्से में दिखे थे.