अभिभावकों ने बढ़ी हुई फीस को लेकर स्कूल का घेराव कर प्रबंधन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
जय प्रकाश जनता दल के राष्ट्रीय प्रभारी द्वारा उठाया गया मामला
नई दिल्ली (संवाददाता)। दिल्ली सरकार ने कुछ दिन पहले ही राज्य में सरकारी जमीनों पर बने निजी स्कूलों को आदेश दिया था कि वह बढ़ी हुई फीस बच्चों के पेरेंट्स को लौटा दें लेकिन अब भी स्कूल प्रबंधन द्वारा मनमानी फीस वसूूली जा रही है। वहीं दिल्ली के एक स्कूल में फीस बढ़ोतरी के मुद्दे पर शुक्रवार को अभिभावकों द्वारा किया गया हंगामा। मामला दिल्ली के दरियागांज शक्ती मंदिर प्रेमावती पब्लिक स्कूल का है। जहां स्कूल फीस में बढ़ोतरी से नाराज बच्चों के गार्जियन विरोध कर रहे थे। इसी बीच जय प्रकाश जनता दल के राष्ट्रीय प्रभारी तथा संयोजक राकेश वर्मा जी द्वारा अभिभावकों के समस्याओं पर विचार कर दिल्ली सरकार तथा संबंधित विभाग को सहानुभूति पूर्वक विचार करने का दबाव देने का आश्वासन दिया गया तब जाकर अभिभावक शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखकर वापस हुए। उन्होंने कहा कि इस तरह गरीब जनता को लूटने के कार्य स्कूल प्रबंधन द्वारा नहीं करने दिया जाएगा। जय प्रकाश जनता दल के द्वारा यह बयान जारी किया गया। अगर बातें नहीं मानी गई तो सरकार तथा स्कूल प्रबंधन को कडेÞ विरोध का सामना करना पड़ेगा।