‘आप’ में फिर शुरू हो गया है सियासी घमासान
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) में छिड़ा सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। आप के संस्थापक सदस्य और राजस्थान के प्रभारी कुमार विश्वास के नए पोस्टर के बाद उनका कथित आॅडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें विश्वास पार्टी के खत्म होने की भविष्यवाणी कर रहे हैं।
विश्वास ने कहा है-‘मेरी बद्दुआ से सब खत्म होगा। आप जनता पार्टी बन जाएगी। चार-पांच साल बाद सब घूमते हुए मिलेंगे, लेकिन कभी पूछूंगा नहीं कि तुमने उस समय क्या किया था। तुम इस समय अहंकार में हो और बड़े-बड़े आवासों में बैठे हो। तीन लोगों ने पार्टी बनाई कुमार विश्वास, अरविंद केजरीवाल व मनीष सिसोदिया।
विश्वास समर्थक आॅडियो के वायरल होने के पीछे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साले का नाम उछाल रहे हैं। विश्वास समथर्कों ने सोशल मीडिया पर कहा है, सालेजी से पूरा आॅडियो मांगिए। ज्यादा बेहतर सच सुनने को मिलेगा, लेकिन वो देंगे नहीं। सिर्फ थोड़ा सा हिस्सा काटकर लीक करने से साजिश की बू आती है।ह्ण वहीं, विश्वास विरोधियों ने उनपर भाजपा के लिए काम करने का आरोप लगाया है।
बताया जा रहा है कि पिछले महीने जिस दिन विधायक अमानतुल्ला को लेकर कुमार विश्वास के साथ मनमुटाव की घटना हुई थी उस रात विश्वास किसी से बातचीत कर रहे थे। उस दौरान वह अपनी भड़ास निकालने लगे। इस बातचीत की किसी ने रिकॉर्डिग कर ली।