हार्दिक का अश्लील वीडियो वायरल, बताया साजिश
अहमदाबाद। पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति की कोर कमेटी की बैठक से पहले हार्दिक पटेल का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। हार्दिक ने इस तरह के वीडियो आने के संकेत पहले ही दे दिए थे।
यह वीडियो अश्विन सांगलेश्वरीया ने पोस्ट करते हुए बताया है कि यह ऊटी के एक होटल का है। हार्दिक और महिला की बातचीत से ऐसा लगता है कि वे किसी नौकरी के सिलसिले में बात कर रहे हैं। इसके अलावा वीडियो से उनके बीच अंतरंगता का भी आभास होता है। सोमवार को गांधीनगर में पाटीदार समिति की बैठक होनी थी। इसमें कांग्रेस की ओर से आरक्षण दिए जाने के फार्मूलों पर चर्चा होनी थी। लेकिन, इससे पहले ही यूट्यूब पर हार्दिक का कथित वीडियो वायरल होने से राज्य की राजनीति में एक मोड़ आ गया है।
वीडियो वायरल होने पर हार्दिक ने कहा है कि यह एक साजिश है। कांग्रेस नेता अहमद पटेल को आतंकी साबित करने का प्रयास करने वाली भाजपा उनके साथ ही यह वीडियो भी जारी करने वाली थी। लेकिन वह दांव उलटा पड़ गया। उन्होंने आशंका जताई कि उनके करीब 100 वीडियो बैंकाक में तैयार किए गए हैं। यह महिला के आत्मसम्मान के साथ खिलवाड़ है। राज्य में गंदी राजनीति की शुरुआत हो गई है। महिला की जासूसी, हत्या और सीडी जारी करने का काम कौन करता है सब जानते हैं। आंदोलन समिति की कोर कमिटी में चुनाव में समर्थन देने पर चर्चा हो रही थी। लेकिन ठीक उससे पहले वीडियो जारी किया गया। उन्होंने कहा कि पाटीदार आंदोलन मजबूती के साथ चल रहा है। इस तरह काम करने से भाजपा की 50 सीट ही आने वाली है। एक सीट भी ज्यादा नहीं मिलने वाली।