जहरीली हवा से निजात पाने को दिल्ली में आॅड-इवन फॉर्मूले को 13 से 17 नवंबर तक किया जाएगा लागू
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में हवा में प्रदूषण की मात्रा खतरनाक स्तर पर है और इसमें अगले दो दिनों तक राहत की गुंजाइश भी नजर नहीं आ रही है। ऐसे में देर से जागी दिल्ली सरकार ने प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए कमर कस ली है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में आॅड-इवन फॉर्मूले को 13 से 17 नवंबर तक लागू किया जाएगा। इसके बारे में दिल्ली सरकार की ओर से आधिकारिक जानकारी शाम को दी जाएगी।
लागू की गई आॅड-ईवन स्कीम की तरह इस बार भी दिल्ली सरकार की ओर से दोपहिया वाहनों को छूट देने की बात कही जा रही है। पहले जब दो बार यह स्कीम लागू की गई थी तो जिन-जिन कैटिगरी में छूट दी गई थी, उनकी संख्या बहुत थी। इस बार ऐसी कैटिगरी की संख्या पहले की तुलना में कम होगी। इसके अलावा पांच हजार सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को तैनात करने की भी योजना बनाई गई है। 400 एक्स सर्विसमैन की भी सेवाएं ली जा सकती हैं।
13 नवंबर से लागू होने वाले आॅड-इवन फॉर्मूले के लागू होने में अभी पांच दिन बाकी हैं। इसके तहत मैथ्स की भाषा में 1,3,5,7 औऱ 9 को आॅड नंबर कहते हैं। इसी तरह 2,4,6,8 और 0 को इवन नंबर कहा जाता है।
यह आॅड-इवेन फॉर्मूला
आॅड-इवन फॉर्मूले के तहत एक दिन छोड़कर गाड़ी चलाने वाले नियम के मुताबिक, अब गाड़ियां तारीख के हिसाब से दौड़ेंगीं।
इसके तहत अगर आपकी गाड़ी की नंबर प्लेट का आखिरी नंबर आॅड (1,3,5,7,9) है तो आप महीने की 1, 3, 5, 7, 9, 11,13 और 15 तारीख को ही गाड़ी चला पाएंगे, क्योंकि इन तारीखों में आॅड नंबर की गाड़ियां चलेंगी।
इसी तरह अगर आपकी गाड़ी का आखिरी नंबर इवेन (2,4,6,8,0) है तो आप महीने की 2, 4, 6, 8, 10, 12 और 14 तारीख को ही गाड़ी निकाल पाएंगे, क्योंकि इन तारीखों में इवन नंबर की गाड़ियां चलेंगी।
आॅड-इवन नियम में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक का वक्त भी तय किया गया है। यानी सुबह 8 बजे से पहले और रात 8 बजे के बाद आॅड और ईवन दोनों नंबरों वाली गाड़ियां चलाई जा सकती हैं।
बृहस्पतिवार दोपहर को एक कार्यक्रम में वहीं इससे पहले दिल्ली में जहरीली गैस के बढ़़ते असर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सरकार जल्द आॅड ईवन पर फैसला लेगी।
वहीं, इससे पहले नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में बृहस्पतिवार सुबह प्रदूषण को लेकर सुनवाई हुई, जिसमें ठॠळ ने दिल्ली सरकार, एमसीडी और पड़ोसी राज्यों को कड़ी फटकार लगाई है। बताया जा रहा है कि फटकार के बाद अब आॅड इवन पर बड़ा फैसला लिया है। दावा किया जा रहा है कि दिल्ली सरकार 13 नवंबर से 17 नवंबर तक आॅड इवन लागू कर सकती है। यह आॅड इवन का तीसरा चरण होगा।
वहीं, प्रदूषण के स्तर को देखते हुए बुधवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपात बैठक की। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। इसमें आॅड-इवन लागू करने का अहम कदम भी शामिल है।
दिल्ली में जानलेवा प्रदूषण को कम करने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज अहम बैठक की। बैठक में उपराज्यपाल ने परिवहन विभाग से राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर से आॅड-ईवन स्कीम की तैयारी शुरू करने की सिफारिश की है। दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए एलजी ने इसे दोबारा से लागू करने को कहा है।