हिमाचल में 60 से अधिक सीटों पर होगा भाजपा का कब्जा : धूमल

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव पर भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल ने राज्य में 60 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है। हिमाचल की सभी 68 विधानसभा सीटों वोटिंग हो रही है। एक निजी टीवी न्यूज चैनल ने प्रेम कुमार धूमल और उनके सांसद बेटे अनुराग ठाकुर से खास बातचीत के दौरान धूमल ने कहा कि मतदाताओं के जोश से साफ है कि राज्य में भाजपा को बड़ी जीत मिलने वाली है।
चुनावी मुद्दों के बारे में धूमल का कहना है कि बीजेपी हमेशा विकास पर चुनाव लड़ती है। वीरभद्र सरकार को घेरते हुए धूमल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासन में माफिया राज बढ़ा है, कानून व्यवस्था की स्थिति लचर हुई और भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा। कांग्रेस को समझ में आ गया है कि हिमाचल प्रदेश से उनकी गद्दी छिनने वाली है, इसलिए वह मैदान छोड़ चुकी है। धूमला का कहना है कि कांग्रेस ने हिमाचल की देव भूमि को अपराध और ड्रग भूमि बना दिया है। उन्होंने कहा इन मुद्दों को लेकर लोग उत्तेजित हैं थोड़ा इंतजार कर रहे थे ताकि 9 नवंबर का दिन आए और वह अपना मत व्यक्त कर सकें। आज वह शुभ दिन आ गया है और हिमाचल की जनता नई सरकार चुनने वाली है। साथ ही उन्होंने नाबालिग से रेप की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि गुड़िया की घटना से भी हिमाचल का नाम बदनाम हुआ है।
बीजेपी सांसद और धूमल के बेटे अनुराग ठाकुर का कहना है कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी की जोड़ी ने हिमाचल प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के 18 राज्यों को जिताया है। हिमाचल प्रदेश ऐसा 19वां राज्य बनने वाला है जहां बीजेपी अपनी सरकार बनाने जा रही है। हर काम रणनीति के तहत होता है और राज्य में धूमलकी छवि विकास पुरुष की है। उन्होंने कहा कि जब से धूमल जी का नाम सीएम पद के लिए आया है चुनाव में जोश पैदा हुआ है। जनता फिर से विकास देखना चाहती है, इसलिए वह धूमल जी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। केंद्र में मोदी जी की सरकार और हिमाचल में धूमल जी की सरकार होगी, तो हिमाचल प्रदेश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बारे में धूमल का कहना है कि वीरभद्र सिंह हताश हो चुके हैं कांग्रेस मैदान छोड़ चुकी है। अनुराग ठाकुर का कहना है कि वीरभद्र सिंह और धूमल जी की कोई तुलना नहीं है। धूमल जी को विकास पुरुष के तौर पर जाना जाता है जबकि वीरभद्र सिंह को जमानती मुख्यमंत्री के तौर पर जाना जाता है।